Invalid slider ID or alias.

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वेट कम करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने प्रदेश एसोसिएशन के निर्देश पर राजस्थान में डीजल व पेट्रोल पर वेट कम करने और पंजाब के समक्ष प्रतिशत करने की मांग करते हुए बायोडीजल, मिनिरल ऑयल, बेस ऑयल, ड्रॉप इन प्यूल को प्रतिबंधित करने की मांग की है। उन्होंने आगामी दस अप्रैल को सम्पूर्ण राजस्थान बंद में भाग लेने की भी जानकारी दी है और बताया कि दस अप्रैल को प्रदेश के सभी पम्प बंद रहेंगे।
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा के नेतृत्व में सत्यनारायण नन्दवाना, राजेन्द्र पाटनी, प्रमोद मोदी आदि ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात से वेट अधिक है, इसके कारण प्रदेश में पेट्रोल, डीजल की बिक्री तीस प्रतिशत कम हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डीजल पर 26 प्रतिशत वेट है और पथकर भी अलग है, ज्ञापन मे उन्होंने वर्ष 2018-19 से 2021 तक बिक्री के आंकड़ों की तुलना करते हुए बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती हरियाणा, पंजाब आदि में डीजल-पेट्रोल की बिक्री बढ़ गई है और समीपवर्ती राज्यों के ड़ीलरों को इसका लाभ हो रहा है जबकि राजस्थान के व्यवसायी खाली हाथ बैठे है। उन्होंने वेट की दर पंजाब राज्य के समक्ष करने गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर जिलों में बड़ौदा, गुजरात से आने वाले फ्यूल को भटिण्डा से सप्लाई कराने, तेल कम्पनियों की परिवहर दरें अलग-अलग होने के कारण फ्यूल परिवहन का भार आमजन पर पड़ता है, जिसकी छूट ग्राहकों को दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने बायो फ्यूल, बेस ऑयल, मिनिरल ऑयल आदि को पूर्ण प्रतिबंधित करने, पेट्रोलियम तस्करी में संलिप्तता होने पर आबकारी विभाग की तरह भारी शास्ती अधिरोपित करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आगामी दस अप्रैल को एक दिवसीय बंद का आव्हान किया है वहीं मांगे नहीं माने जाने पर 25 अप्रैल से पेट्रोल पम्म व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Don`t copy text!