महाशिवरात्रि पर महाकाल सेना(रजि.) चित्तौड़गढ़ जिला कार्यकारणी का गठन, तेजेंद्र बेनीवाल जिलाध्यक्ष नियुक्त।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।महाकाल सेना संस्थापक संरक्षक महावीर सिंह हाडा ऐरा ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष पद पर तेजेंद्र बेनीवाल , जिला सचिव विजय सिंह भाटी, जिला कोषाध्यक्ष महावीर कुमावत, जिला संयोजक बलराम वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापत, जिला मंत्री जगदीश मेनारिया, जिला महासचिव सोनू गोटवाल, जिला सहसंयोजक समरथ कुमावत, जिला महामंत्री सत्यनारायण गुर्जर, जिला संगठन मंत्री शुभम शर्मा, जिला सुचना मंत्री प्रताप सिंह पवार, जिला प्रवक्ता राकेश सुवालका, जिला व्यवस्था प्रमुख निलेश जैसवाल,जिला शारिरीक प्रशिक्षण गुरू अनिल कुशबंदा, महाकाल सेना सलाहकार बालु गुर्जर सामरी।
साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तेजपाल गुर्जर, महावीर प्रजापत, राहुल गर्ग, जय किशन खटीक, संजय सिह चौहान, रोशन भाट, दिलीप गुर्जर आदि को नियुक्त किया।
संस्थापक महावीर सिह हाड़ा ऐरा ने बताया कि संस्थान के गठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करना व धर्म रक्षा, गोै सेवा, संरक्षण व संवर्द्धन,पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना व शिक्षण संस्था का संचालन करना, समाज के कमजोर वर्गो को आर्थिक सहायता सुलभ कराना, महिला अत्याचार को मिटाना व जागृति लाना, सामाजिक जागृति लाना व सामाजिक कुरूतियों को बन्द करने हैतु प्रयास करना, खेल विकास व खेलों का आयोजन करना, रोजगार के साधन उपलब्ध कराना व गरीब बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार दिलाकर सम्बल बनाना, समाज के कमजोर वर्गो को न्याय सुलभ करवाना है।