Invalid slider ID or alias.

अनाथ परिवार की सहायता के लिए आगे आई नायक मिशन हेल्थ सेंटर।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा @ श्री सुरेश नायक।


नायक मिशन हेल्प सेंटर दिल्ली की टीम पहुंची चित्तौड़गढ़ मदद के लिए आगे आए हेल्प सेंटर के राष्ट्रीय संयोजक राम गोपाल नायक सीकर, राष्ट्रीय संयोजक संतोष नायक कोटपुतली, अशोक उदयपुर नायक मिशन हेल्प सेंटर ने एक टीम गठित करके चित्तौड़गढ़ जिले के जितिया गांव ग्राम पंचायत छापरी तहसील कपासन में गरीब अनाथ परिवार की सहायता करने के लिए आज जितिया में दली बाई पत्नी रतन लाल नायक के घर आकर दली बाई के 2 पुत्र थे दोनों पुत्र की मौत हो गई एक बहू की मृत्यु हो गई एक बहू नया नाता विवाह कर लिया उनके पति की भी मौत हो गई उन दोनों पुत्रों के एक लड़के के एक लड़का एक लड़की दूसरे वाले के तीन लड़कियां एक लड़का का एकमात्र सहारा दली बाई बच्चों की दादी ही सहारा है इनकी जानकारी देवीलाल मानपुरा ने धरातल पर जाकर जानकारी ली और नायक समाज के नायक मिशन हेल्प सेंटर नई दिल्ली के पदाधिकारियों से फोन पर बात करके एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी जानकारी पहुंचाई गई सोशल मीडिया की मुहिम रंग लाई नायक मिशन हेल्प सेंटर की टिम के पदाधिकारी राष्ट्रीय संयोजक रामगोपाल नायक की टीम आज गांव जितिया पहुंचकर इन बच्चों एवं उनकी दादी की आर्थिक सहायता की गई जिसमें बच्चों को राशन, पढ़ने की सामग्री कपड़े और बच्चों का पढ़ने के लिए प्राइवेट स्कूल का खर्चा उठाया गया। मिशन हेल्प द्वारा हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी।
इस मौके पर छापरी ग्राम पंचायत के सरपंच सोहन लाल भील एवं वार्ड पंच रोशन लाल सालवी द्वारा सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद दिलाने के लिए कहा गया और चित्तौड़गढ़ जिले के लोकल समाज सेवक देवीलाल नायक मानपुरा पूर्व चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष नायक, रतन लाल सिंदल रेवलिया कला, कमलेश रूद युवा अध्यक्ष चित्तौड़गढ़, गोर्वधन लाल सबइंस्पेक्टर, पूर्व कोषाध्यक्ष रतन सरोपा, मुकेश कुमार सीतारामजी का खेडा, कैलाश जितिया, जयचंद उमंड, भैरू मानपुरा, काना जालमपुरा, राजु रेवलिया, बालू राम लक्ष्मीपुरा, पिंटू जितीया, समाज के आदि लोगों ने नायक मिशन हेल्थ सेंटर नई दिल्ली के पदाधिकारियों का स्वागत किया और चित्तौड़गढ़ जिले के सभी युवा साथियों ने इन परिवार के रहने के लिए घर का कार्य पूरा करने का जिम्मा लिया गया।

Don`t copy text!