जिला विशेष टीम व सदर निंबाहेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 710 ग्राम अवैध गाँजा सहित 1आरोपी गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद- फरोख्त व परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि सतखंडा गांव के पेट्रोल पम्प के पास में 1 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखता है ओर बेचता है जिनको तुरंत पकड़ा जाए नहीं तो अवैध गांजा खुर्द बुर्द कर देंगा कि सुचना पर मंगलवार को हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ललित कुमार हैड कानी मय टीम कानी रामावतार, लक्ष्मण,सुनील,मुनेद्र, मिट्ठूलाल के एवं कार्यवाहक थानाप्रभारी नारुलाल सब इंस्पेक्टर थाना सदर निंबाहेड़ा मय जाप्ता के द्वारा सदर निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतखंडा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे जहां एक व्यक्ति काले रंग की प्लास्टिक की थैली ले भागने लगा जिसको जाप्ता पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुस्ताक खा पिता सफात खा मुसलमान पठान उम्र 34 साल निवासी सतखंडा थाना सदर निंबाहेड़ा होना बताया जिसके पास मिली थैली की तलाशी लेने पर अवैध गांजा होना पाया, जिसका वजन करने पर कुल 710 ग्राम हुआ। उक्त गाँजे को कब्जे मे रखने के संबंध में मुस्ताक खा से लाइंसेंस अनुज्ञापत्र के बारे मेँ पूछने पर नही होना बताया जिस पर उक्त अवैध गाँजा को वजह सबूत जब्त किया गया तथा मुस्ताक खा को अवैध गाँजा अपने कब्जे रखने से उक्त को एनडीपीएस एक्ट में मौके से गिरफ्तार किया गया , उक्त आरोपि से उक्त अवैध गांजा के कहा से लाने के बारे में पूछताछ जारी है उक्त गांजा सतखंडा और सावा में गांजा पीने वालों को छोटी-छोटी पुड़की बनाकर बेचना बताया । बाद कार्यवाही मुस्ताक खा के खिलाफ थाना सदर निंबाहेड़ा पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
उक्त प्रकरण का अनुसंधान संग्रामसिंह थानाधिकारी थाना कनेरा द्वारा किया जा रहा है।