Invalid slider ID or alias.

प्रदेश भाजपा के मुखिया ने सांवरा के दर पर मत्था टेका, दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।

शनिवार शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवरिया सेठ के दरबार मे पहुँच कर भगवान श्री सांवरिया सेठ के दर्शन किये। जहां ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र डाड की अगुवाई में सांवरिया सेठ इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष पुनिया का स्वागत किया व दुकानदार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौंपने से पहले सभी व्यापारियों ने सांवरिया सेठ की जय, हमारी मांगे पूरी करो, हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाए व मंदिर मण्डल बोर्ड को जमकर कोसा, डाड ने बताया कि मंदिर मण्डल बोर्ड व मंदिर प्रसासन ने व्यवस्थाओं का हवाला देकर मंदिर के सारे गेट बंद कर रखे है मंदिर के गेट बंद होने से दर्शनार्थी श्रद्धालुओं का सुगम आवागमन बाज़ार में नही हो पाता है जिसके फलस्वरूप हमारे व्यापार व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है। धंधा पानी रोजगार सब ठप्प हो गया है। हम सभी व्यापारी बेरोजगार हो चुके है। परिवार का पालन पोषण करना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। जिससे सभी व्यापारी वर्ग परेशान है। वर्त्तमान ने सांवरिया सेठ मण्डफिया में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बना हुआ है किंतु हम व्यापारियों की व्यथा सुनने वाला कोई नही है। जबकि एडीएम व जिला कलेक्टर ने मंदिर के गेट खोलने का आदेश भी दे दिया है। सभी उपस्थित व्यापारियों ने एक साथ प्रदेशाध्यक्ष पुनिया से मंदिर के सारे गेट खुलवाने की पुरजोर मांग की है। जहां पुनिया ने व्यापारियों को गेट खुलवाने के पूरा आश्वासन दिया है।
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के साथ सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, कपासन राशमी विधायक अर्जुन लाल जीनगर, युवा नेता श्रवण सिंह राव सहित कई भाजपा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Don`t copy text!