Invalid slider ID or alias.

भोई खेड़ा स्कूल शिक्षक की मुहिम में जिंक और जे के सीमेंट के सहयोग से मिले मास्क 65 स्कूलों के 9000 बच्चों को उपलब्ध कराए।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

भोईखेड़ा के शिक्षक गणपत आमेरिया द्वारा सरकारी विद्यालयों के बच्चों को जनसहयोग से मास्क उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत 65 सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए मास्क संबंधित विधालय के शिक्षकों को शनिवार को सौपे गये।
प्रधानाध्यापिका अंजलि सालवी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश व महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से हिंदुस्तान जिंक से 5000 व जेके सीमेंट निंबाहेड़ा के सीएसआर विभाग से 4000 मास्क धनेत, पालका, सादी, अरनिया पंथ, ओछड़ी, माताजी की पांडोली, चिकसी, जालमपुरा, बस्सी, सहनवा, नोडल क्षेत्र के सभी स्कूलों सहित मॉडल स्कूल कपासन, रामाखेडा, पचाला, प्रेमनगर सहित 65 सरकारी विद्यालयों को मास्क संबंधित विधालय के शिक्षक प्रतिनिधियों को सौपे गये।
उपस्थित नोडल प्रतिनिधि शिक्षको ने ये मास्क उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर, महाप्रबंधक-जिला उधोग केन्द्र और हिन्दुस्तान जिंक व जेके सीमेंट के सीएसआर विभाग का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!