Invalid slider ID or alias.

सड़क निर्माण कार्य शुरु करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को सोपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री मोइन खान।


बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बबराणा ग्राम पंचायत के अमरपुरा से बनेड़ा मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण की मांग को लेकर पूर्व सरपंच मांगीलाल जाट के नेतृत्व में बनेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य चालू कराने की मांग की सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर पूर्व सरपंच ने मांगीलाल जाट ने ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल एक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी पूर्व सरपंच ने बताया कि बबराणा ग्राम पंचायत के अमरपुरा चौराहे से बनेड़ा (बड़ा बाग) तक पक्की सड़क नही होने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर यहां परिसर में नारेबाजी करते हुए सड़क बनवाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद इस सड़क को कभी पक्का बनाया ही नहीं जिससे बारिश के दिनों में गांव की मुख्य सड़क बिल्कुल अवरूद्ध होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि रास्ता बंद होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों सहित आमजन परेशान है। गांव में स्कूल वाहन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व पानी के टैंकर सहित बोरवेल मशीन आने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।सड़क बनाने की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मांग नहीं मानी तो मजबूरन आंदोलन व भूख हड़ताल करनी पड़ेगी। जिसका समस्त जिम्मेदार प्रशासन रहेगा।
ज्ञापन देते समय बालू माली, मांगू माली, नानूराम माली, राजू माली अमरपुरा, लादू जाट, महादेव जाट, मुकेश प्रजापति, ममता रेबारी किशन रेबारी सहित तीन चार गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

Don`t copy text!