Invalid slider ID or alias.

ग्रामीण विकास सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क


चित्तौड़गढ़। ग्रामीण विकास सभागार में एडीएम रतन कुमार और एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा ने अधिकारियों की बैठक ली, जहां विभिन्न विभागों की योजनाओं और आगामी फोर्ट फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में दोनों एडीएम ने अधिकारियों को राईट टू सीएम और राजस्थान संपर्क पोर्टल से आने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेकर तय समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ पेयजल, बिजली और सड़क से जुड़े मामलों को लेकर सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। जलदाय विभाग को ग्रीष्म ऋतू में पेयजल संकट को लेकर सतर्क रहने और सूखाग्रस्त इलाकों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही बैठक में कोविड टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग से एडीएम रतन कुमार और एडीएम भूमि अवाप्ति अम्बालाल मीणा ने चर्चा की।
एडीएम रतन कुमार और एडीएम भूमि अवाप्ति अम्बालाल मीणा ने 12 और 13 मार्च को आयोजित होने वाले फोर्ट फेस्टिवल को लेकर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक शरद व्यास सहित अन्य अधिकारियों से व्यापक चर्चा की। उन्होंने फोर्ट फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर नगर परिषद, युआईटी, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों से चर्चा की और दिए गए दायित्वों को उत्साह के साथ पूरा करने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में एडीएम रतन कुमार और अम्बालाल मीणा ने अधिकारियों को उद्घाटन समारोह, शोभा यात्रा, आर्ट केम्प, सांस्कृतिक संध्या, रन फॉर फन,मनोरंजक प्रतियोगिताओं, पतंगबाजी, अश्व प्रतियोगिता, दीपदान आदि की तैयारियों को लेकर प्रभारी अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, युआईटी सचिव सी डी चारण, उपखण्ड अधिकारी श्याम सुन्दर बिश्नोई, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक शरद व्यास, नगरपारिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!