वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 से 15 दिसम्बर तक राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला प्रभारी एवं सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री गौतम कुमार दक 12 दिसम्बर को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 दिसम्बर को प्रातः 7ः30 बजे इन्दिरा मैदान से पुलिस लाईन तक रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्कूल, कॉलोजों के विद्यार्थी, पुलिस व आरएसी के जवान, वन कर्मी, सभी विभागाध्यक्ष मय स्टॉफ, जनप्रतिनिधि, नागरिक संगठन, आमजन, भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडिटोरियम में युवा सम्मेलन व रोजगार उत्सव का जोधपुर से लाइव प्रसारण किया जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा लाभार्थियों से संवाद करेंगे एवं नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को टेबलेट, साईकिल, स्कूटी एवं व्यवसायिक टूल किट का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष की थीम पर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे इन्दिरा मैदान में राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का जिला प्रभारी एवं सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी स्थल पर पंच गौरव का शुभारम्भ कर संबंधित विभागों द्वारा पंच गौरव का प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान उद्यान विभाग सवाई माधोपुर द्वारा फल-फूल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न स्टॉल्स जन प्रतिनिधि व आमजन के अवलोकनार्थ लगाई जाएगी।
प्रेस वार्ता कर मीडिया से होंगे रूबरू:
जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर मीडिया के साथियों से रूबरू होंगे तथा राज्य सरकार के एक वर्ष कार्यकाल में अर्जित जिले की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम में 13 दिसम्बर को प्रातः 11 से किसान सम्मेलन तथा 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से महिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम में ही 15 दिसम्बर को प्रातः 11 से अन्तोदय सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को दोपहर 12ः30 बजे से ग्राम दादिया वाटिका जयुपर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा।