Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़ प्रान्त का श्रीराम निधि समर्पण अभियान का समापन चित्तौडगढ़ के विद्या निकेतन मे सम्पन्न, 160 करोड राशि का महासमर्पण हुआ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।


श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान का समापन चित्तौडगढ़ के विधा निकेतन में रविवार को सम्पन्न हआ, जिसमें राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम, क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमानसिंह राठौड़, चितौड प्रान्त के प्रान्त संघचालक जगदीश सिंह राणा, विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष श्यामसूख की उपस्तिथि में प्रान्त के अभियान प्रमूख कौशल जी ने बताया कि चित्तौड़ प्रान्त के, 8 विभाग 27 जिलों के, 154 खंड, 1941 मण्डल,740 बस्ती , 15302 ग्राम के 30,88,450 परिवारों में संपर्क, 97,734 कार्यकर्ता, 18306 टोलियां बनाकर निकले तथा 2,580 मातृशक्ति साथ थी तथा लगभग डेढ़ माह चले इस महाभियान में 160 करोड रुपये का समर्पण हआ ।
साधु संतों का आशीर्वाद लेते हए , सभी जाति-बिरादरी, सभी वर्गो यथा सभी समाजों के लोगों द्वारा समर्पण प्राप्त हुआ। जिसमें बड़े बुजुर्ग, यूवा व छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं ने भी अपने गूलक तोड़कर समर्पण किया। निःशक्त जन हो या दिव्यांग , दैनिक मजदूरी वाले हों चाहे झोपड़ वाले हों, सभी ने अपनी क्षमता से भी अधिक राशि का समर्पण किया । कई रिटायर्ड लोगों ने अपने कई-कई महीनों का वेतन दिया । अनुभव कथन के साथ सारे अभियान की समीक्षा भी की गई।

Don`t copy text!