वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
डांगी युवा जागृति संस्थान चित्तौड़गढ़ की बैठक आज दिनांक 28 फरवरी को डांगी समाज छात्रावास सतखंडा में आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजन एवं कई युवा मौजूद थे । कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए संस्थान की बैठक में आगामी 30 मार्च को तृतीय रक्तदान शिविर एवं तृतीय होली मिलन समारोह आयोजित किये जाने व समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा छात्रावास में 4 कमरों पर छत भरवाई का निर्णय लिया गया। संविधान के अनुरूप संस्थान का वार्षिक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को जोड़ करके विकास में योगदान दे सकें।
बैठक में संस्थान के जिला अध्यक्ष नटवर लाल डांगी, तहसील प्रमुख चित्तौड़ हीरा लाल डांगी नया मायरा, उपप्रमुख भंवर लाल डांगी बड़ का अमराना, खेलकूद मंत्री मनीराम डांगी शंभूपुरा, उपाध्यक्ष मगनी राम डांगी देवरी, कमलेश डांगी सतखंडा , कोषाध्यक्ष प्रकाश गिलुंड, सचिव देवी लाल डांगी लांगच, कर सलाहकार रतन मुरलिया, सरक्षक हीरा लाल डांगी संगरिया, महामंत्री कैलाश डांगी बांसा, रोनक इंटरनेशनल स्कूल संचालक घासी राम डांगी, कार्यक्रम आयोजक नारायण डांगी, शांति लाल डांगी, पप्पू लाल डांगी, राधेश्याम डांगी, छगन डांगी पारलिया, शंकर डांगी आदि सहित समाजजन मौजूद रहे।