Invalid slider ID or alias.

मुख्यमंत्री गहलोत आज हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2.30 बजे मातृकुण्डिया पहुचेंगे, किसान सभा को करेंगे सम्बोधित

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री नीलेश कांठेड़।


चित्तौड़गढ़। आज शनिवार 27 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुण्डिया में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने आ रहे है। देश मे किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री के लिए आगामी उपचुनाव राजनीतिक शक्ति परीक्षण बन गए है। उपचुनाव वाली 4 में से 3 सीट सहाड़ा, राजसमंद ओर वल्लभनगर भी किसान सम्मेलन के नजदीक होने से भी कांग्रेस टिकट के दावेदारों के लिए ये सम्मेलन ताकत दिखाने का मंच बन गया है। प्रत्येक चुनाव वाले जिले के दावेदारों ओर नेताओ को भीड़ जुटाने के टारगेट देने की भी चर्चा है। ये सम्मेलन अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के उपचुनाव अभियान का आगाज भी हो सकता है। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज 27 फरवरी को हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2.30 बजे मातृकुण्डिया (चित्तौड़गढ़) पहुंचकर किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सायं 4 बजे विशेष वायुयान द्वारा डबोक एयरपोर्ट, उदयपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Don`t copy text!