वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।
27 फरवरी को मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया चित्तौड़गढ़ की पावन धरा पर आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने एवं तीनो काले कृषि कानून के विरोध में किसान एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज करवाने के लिये राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रभारी मित्तेन्द्र दशर्न सिंह, जिला प्रभारी माहिन खान, जिला अध्यक्ष नवीन सिंह तंवर, व बस्सी सरपंच जनक सिंह की उपस्थित में सभी को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया।
राजस्थान प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह ने बताया कि यह लड़ाई इसी मुद्दे पर रहेगी कि देश अन्नदाता से चलता है, अन्नदाता के इस अभियान में यूथ कांग्रेस का भी है बड़ा योगदान रहेगा।
इस मौके पर पूर्व लोकसभा महासचिव दिनश सोनी, युवराज श्रीमाली,नयन ओझा, जिला महासचिव सौरभ कोठारी, पार्षद कोमल खटीक, अशोक भट्ट, मुकेश रेगर, शीतल नामधरानी, ब्रजकिशोर स्वदेसी, नारायण पंवार, फुरकान, देवकिशन जाट, भूरा चोबी, विनोद धोबी, शम्भु लाल, राजू खटीक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।