वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। कोरोना महामारी के बीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करजाली में राज्यसरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। जहाँ राज्यसरकार के आदेशानुसार 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक कि कक्षाएं शुरू करने के आदेश है वही 8 फरवरी से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करजाली के प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा 1 से 5 तक नौनिहालों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर बच्चो को सुबह 10 बजे से 12.30 तक विधिवत कक्षाएं संचालित कर अध्ययन करवाया जा रहा है ल।कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार के नियमो को ताक में रख कर विद्यालय के प्रधानाचार्य आपनी मनमर्जी करते हुए बिना मास्क विद्यालय में विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य के लिए बुलाया जा रहा है । पत्रकार टीम के पहुचते ही कुछ विद्यार्थियों ने मास्क लगाना शुरू किया। वही पत्रकार टीन द्वारा प्रधानाचार्य से मुलाकात कर जानकारी ली गई तो पहले तो प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को केवल गृहकार्य देने के लिए विद्यालय बुलाया जाता है, लेकिन पत्रकार द्वारा रिकॉर्डिंग शुरू करने पर प्रधानाचार्य बोखलाहट के साथ अपना बयान बदलकर बताया कि बच्चों को किट दिलाने के लिए बुलाया जाता है । पत्रकार टीम द्वारा प्रधानाचार्य के बयान को जुटा सिद्ध करने के लिए कक्षा 7 के विद्यार्थियों से पूछताछ की तो बताया कि 8 फरवरी से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक विद्यालय में हमारे कमरे के नजदीकी कमरे में बिठाकर अध्ययन करवाया जाता है। प्रधानाचार्य द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाने एवम नौनिहालों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसी गतिविधियों को लेकर शिकायत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कपासन से शिकायत की जिस पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम सिंह चुंडावत ने इस पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया । जिस पर पत्रकार द्वारा कार्यवाही को लेकर जवाब मांगा तो अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही शुरू कर दी।