Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा वैगन डिपो को मिला पश्चिम रेलवे का अति उत्कृष्ट वैगन डिपो अवार्ड, जुलूस निकाल मनाया जश्न।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।


पश्चिम रेलवे मुंबई द्वारा दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार वर्ष 2019- 20 शंभूपुरा के आरओएच वैगन डिपो को मिला, इस पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी मनाते हुए जुलूस निकाला।


सहायक मंडल यांत्रिकी इंजीनियर पंकज विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर चर्चगेट पश्चिम रेलवे द्वारा शंभूपुरा आरोएच वैगन डिपो को पश्चिम रेलवे का अति उत्कृष्ट वैगन डिपो अवार्ड 2019-20 के लिए चुना गया इसके लिए शील्ड दी गई उन्होंने बताया कि यह अवार्ड डिपो की वर्ष भर की हर प्रकार की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है। पूरे पश्चिम रेलवे में कुल 9 वैगन डिपो है जिसमें से शंभूपुरा का चयन। उन्होंने कहा कि यहां के इंचार्ज केआर भाटी और कर्मचारियों के अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया जो शंभूपुरा के लिए बहुत ही गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के एक कर्मचारी परमेश्वर पाटीदार को भी सराहनीय कार्य के लिए उत्कृष्ट कर्मचारी का अवार्ड मिला जो शंभूपुरा स्टेशन सहित क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।


बता दें कि जैसे ही यह खबर शंभूपुरा क्षेत्र में लोगों को मिली लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया सभी ने खुशी जताई, साथ ही शील्ड के साथ वैगन डिपो वह स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन से ढोल नगाड़ों के साथ पैदल जुलूस शुरू किया जो स्टेशन स्थित जोगणिया माता मंदिर पर पहुंचा जहां सभी ने धोक लगाकर आरोएच डिपो पहुंचे, सभी ने एक दूसरों को मिठाई खिलाते हुए मुंह मीठा करवाया और सभी गुलाल छांटते हुए धूमधाम से जुलूस में चल रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे की होली सा माहौल हो। यह अवार्ड शंभूपुरा डिपो की तरफ से पंकज विजय सहायक मंडल यांत्रिकी इंजीनियर ने प्राप्त किया।


इस दौरान डिपो इंचार्ज केआर भाटी, केआर मीणा स्टेशन प्रबंधक, सुपरवाइजर हफिज खान, केएस मीणा, आरएन मीणा, आरजी माली, शरद राजपुत, सुनील कुमार सेठ, एके मीणा, केएस पाल, सीके जैन, राकेश खंडेलवाल, पंकज जांगिड़, कमलेश शर्मा, जितेंद्र सिंह चौहान आदि सहित सभी कर्मचारी मोजुद रहे।

Don`t copy text!