Invalid slider ID or alias.

अवैध शराब परिवहन करते 1 आरोपी गिरफ्तार अल्टो कार सहित देशी और अंग्रेजी शराब जप्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि सूचना मिली कि घटियावली खेड़ा से गडवाडा की तरफ एक व्यक्ति अल्टो कार में शराब लेकर बेचने जा रहा है उक्त सूचना की पुष्टि और कार्यवाही हेतु हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के हैड कानी ललित कुमार मय टीम और शम्भूपुरा थाने से धनराज एएसआई मय टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, मुताबिक सूचना के नाकाबंदी शुरू की तो घटियावली खेड़ा की तरफ से एक अल्टो कार आई, जिसको रोकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक गाड़ी को वापस घुमा कर भागने लगा, जिसको पुलिस जाप्ता ने घेरा देकर पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील पिता लोभचन्द जायसवाल निवासी बाड़ी थाना सदर निम्बाहेड़ा का होना बताया। उनके कब्जे से मिली अल्टो कार को चेक किया तो कार में 120 पव्वे देशी व अग्रेजी शराब के और 24 बियर की बोतल अलग अलग कार्टूनों में भरी हुई पाई गई, जिसके बारे में उक्त आरोपि से परिवहन करने बाबत लाइसेंस या अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिससे देशी अंग्रेजी शराब व अल्टो कार को बजह सबूत जब्त किया गया तथा आरोपि सुनील जायसवाल को मौके पर ही गिरफ्तार किया जाकर आरोपी सुनील जायसवाल के विरुद्ध शम्भूपुरा थाना पर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया, जिसे न्यायालय में पेश किया गया, कोविड जांच के बाद गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

Don`t copy text!