Invalid slider ID or alias.

भंडारिया में नकली मावा बनाने के अड्डे पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में नकली मावा और मावा बनाने की सामग्री, उपकरण जप्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क


दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया की आसूचना संकलन कर जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को सुचना मिली की सदर थाना चित्तोड़गढ़ अन्तर्गत भंड़ारिया गांव में नारायण पिता नानूराम गाडरी के बाड़े में ऊँची दीवार कर अंदर नकली मावा बना कर उसको बेच कर लोगो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में ललित कुमार हैड मय जिला विशेष टीम और दर्शन सिंह थानाधिकारी थाना सदर चित्तोड़गड के निर्देशन में जीतेन्द्र सिंह एएसआई मय टीम के संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए भंडारिया गांव में नारायण के बाड़े पर पहुंचे, जहा सुचना अनुसार बाड़े को बाहर से गेट खुलवा कर टीम ने अंदर प्रवेश किया तो अंदर 3 व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछा तो रमेश पिता जगदीश उपाध्याय निवासी कुम्भानगर, विक्की पिता राजू पचोर निवासी फ़तेह बाद आगरा, राहुल पिता राजू पचोर निवासी सिंघवी थाना सिरसागंज होना बताया जो मौके पर काम करते हुए मिले।
मौके पर सड़ा गला मावा 119 किलो, मीठा मावा 30किलो, मिल्क केक 111किलो, मुरली मिल्क पाउडर 118किलो, सरस मिल्क पाउडर 2किलो, शक्कर 75किलो, आई ऍम केमिकल 5लीटर, सूजी 17किलो, चॉकलेट पाउडर 7.50किलो, कलर 100 पैकेट, पोम ऑयल 33किलो, पोम ऑयल के खाली पीपे 7नग, और मावा और मिल्क केक बनाने के उपकरण, बर्तन, मावा बनाने की भट्टी आदि मिले जिनको डिटेन किये गए तथा उक्त तीनों से पूछताछ की तो बताया की यह बाड़ा 10 दिन पहले राकेश उपाध्याय द्वारा नारायण गाडरी से किराया पर लेकर काम शुरू किया है और ऊक्त सामग्री से मिलावटी मावा और मिल्क केक बनाकर चित्तोर के गावों के आसपास की होटलो और एमपी में आर्डर पर सप्लाई करते है।ऊक्त सामग्री से मिलावटी मावा और मिल्क कैक बनाकर ग्राहकों को बेचकर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था जिसपर इसकी सुचना सीएमएचओ चित्तौड़गढ़ रामकेश गुर्जर को दी जिस पर चित्तोड़गढ़ में खाद्य निरीक्षक का पद खाली होने पर सीएमएचओ की सूचना पर जयपुर से फूड सेफ्टी ऑफिसर विशाल मित्तल आज दिनांक 23-02-21 को सदर थाने के पुलिस जाब्ते के साथ भंडारिया गाँव मे मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा मौका निरीक्षण करने के बाद नकली मावा और मावा बनाने की सामग्री के सेम्पल लिये गए और सड़े गले मावे को मौके पर नष्ठ किया जाकर आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जा रही हैं।

Don`t copy text!