Invalid slider ID or alias.

11kv की चपेट में आने से ऊंट की मोत। खेतों में तार झूल रहे हैं ग्रामीणो में आक्रोश।

 

वीरधरा न्यूज।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखण्ड मुख्यालय में मारवाड़ के पाली जिले के रानी थाना अंतर्गत जवोली गांव निवासी भोलाराम रेबारी अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ ऊट,भेड़ और बकरियां लेकर मेवाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में चराने के लिए लेकर आए हुए हैं।
यह पशु पालक अपने परिवार के साथ अपनी पूरी रेवाड़ के साथ बिलडी की सरहद पर रुके हुए थे। अपने भेड बकरी ऊंट सारे मिट्टू लाल जाट के खेत के आसपास चर रहे थे उसी खेत में 11000 केवी की लाइन निकली हुई है वह तार इतने नीचे थे कि ऊंट के सर में टच होने के कारण बिजली की चपेट में आकर घटना स्थल पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मुकेश जाट, यशवंत जाट, सामाजिक कार्यकर्त्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
भोलाराम रेबारी ने बताया कि मेरा भाई सेमेलाराम के दो ऊट और 50 भेड़े हैं, जिसमें एक ऊंट लाइट की चपेट में आने से मौत हो गई।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गरीब पशुपालक को ऊंट की मोत की कीमत चुकानी पड़ी ऐसे लापरवाह विद्युत कर्मचारियों पर कार्रवाई करें एवं ग्रामीण क्षेत्र में ढीले तारों को टाइट करने के मांग की।

Don`t copy text!