वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रवृति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करने से पूर्व शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृति पोर्टल पर पंजीयन/नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने हेतु अन्तिम तिथि 31 अक्टुबर, 2024 निर्धारित की गई।
विभाग के उपनिदेशक अशिन शर्मा ने बताया कि जिले की सभी शिक्षण संस्था के छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन/नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन कार्य 31 अक्टूबर, 2024 तक पूर्ण कर लेवे। इसके पश्चात किसी भी शिक्षण संस्था के पोर्टल संबंधी कोई कार्य शेष रहने पर यदि कोई छात्र-छात्रा आवेदन करने से वंचित रहता है तो इसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं रहेगा, सम्बन्धित शिक्षण संस्था जिम्मेदार रहेगी।