Invalid slider ID or alias.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की बैठक हुई आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 27 फरवरी को चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण विकास सभागार में जिला कलक्टर के. के. शर्मा और एसपी दीपक भार्गव ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने पेयजल, साफ़-सफाई, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा आदि व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया। नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता को पर्याप्त फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से कानून व्यवस्था को लेकर एसपी दीपक भार्गव से चर्चा की। राज्य सरकार के वी.आई.पी. गेस्ट हेतु सर्किट हाउस में पर्याप्त व्यवस्था रखने हेतु कलक्टर ने निर्देशित किया। जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन विभागीय अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी है, वे सभी पूरी लगन के साथ ज़िम्मेदारी का निर्वहन करें।
बैठक में एडीएम रतन कुमार, जिला परिषद सी.ई.ओ. ज्ञानमल खटीक, युआईटी सचिव सीडी चारण, नगरपरिषद आयुक्त रिंक गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!