Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही बिना नम्बर कि कैम्पर गाडी से करीब 20 लाख का डोडा चुरा पकड़ा।।

वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।


जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ दीपक भार्गव के द्वारा लोकल स्पेशल एक्ट की धरपकड की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हिम्मत सिंह देवल तथा वृत्ताधिकारी भदेसर अदिति चौधरी के निर्देशन में कैलाश चन्द्र सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी शम्भुपुरा द्वारा मय टीम रतन सिंह सहायक उपनिरीक्षक, देवेन्द्र सिंह हैड कानि, हरफूल कानि, विक्रम सिंह कानि, श्रवण कुमार कानि, जितेन्द्र कुमार कानि, देवकिशन शर्मा, आरटी कानि अशोक कुमार द्वारा सर्कल गस्त व नाकाबन्दी हेतु गस्त सर्कल करता हुए घटिवाली से गढवडा जाने वाली रोड पर पहुंच नाकाबन्दी की दौराने नाकाबन्दी कैम्पर गाडी बिना नम्बरी आई जो नाकाबन्दी स्थल से करीब 200 मीटर की दुरी पर रोक गाडी में बैठे दो व्यक्ति रात्री में अंधेरा का फायदा उठा भागे जिसको पकडने हेतु जाप्ता भेजा मगर आस पास खडी फसलों व अंधेरा होने से भागने में सफल हो गये मौके पर कैम्पर गाडी बिना नम्बरी को चैक करने पर अवैध अफीम डोडा चुरा के 45 कट्टे भरे हुवे थे तौल करने पर कुल 928.800 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा हुआ। जिस पर कैम्पर गाडी को छोडकर भागे अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा के द्वारा किया जा रहा है। जब्त शुदा डोडाचुरा की अनुमानित किमत करीब 20 लाख रूपये है। एवं उक्त कार्यवाही में कानि विकम सिंह व कानि जितेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा है।

Don`t copy text!