अखिल भारतवर्षीय श्रीगुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवकसंघ की बैठक खारखन्दा में सम्पन,बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री आरके जायसवाल।
रोशन शर्मा ने बताया कि आज रखी गयी बैठक की अध्यक्षता अनूप कुमार शर्मा उदयपुर संभाग अध्यक्ष गुर्जरगौड़ युवकसंघ ने की, मुख्यअतिथि पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि राकेश गील ,सोहन शर्मा सरंक्षक युवकसंघ, कविश शर्मा, ओम चाष्टा, उत्तम शर्मा, उपाध्यक्ष युवकसंघ, आशीष जोशी महासचिव युवक संघ, सत्यनारायण शर्मा,अशोक शर्मा,संजय लाड़ सचिव युवकसंघ थे।
रोहित जोशी ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की गई। जिसमें बेरोजगारी, शिक्षा, निधन वर्ग की सहायता, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना मुख्यलक्ष्य रखा गया।
इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा ने ”युवकसंघ गाँव की और अभियान की शुरुआत की” जिसके प्रथम चरण के अन्तर्गत बैठक खारखन्दा में आयोजित की गई, इसके बाद विभिन्न गॉव में युवकसंघ की बैठक आयोजित की जानी है। इस अवसर शर्मा ने कहा कि इस अभियान में हर गांव , ढाणी, तहसील, नगरपालिका, में युवकसंघ के प्रतिनिधि बनाये जाएंगे, ये प्रतिनिधि समाज मे जारूकता लायेगे। इस अभियान का संयोजक कविश शर्मा चिकसी को नियुक्त किया गया है।
पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा ने कहा कि समाज मे फैली कुरूतियों को मिटाने के लिए युवा वर्ग को आगे आना पड़ेगा, सब को एक जुट करना पड़ेगा।
संभाग के सरंक्षक राकेश गील ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश जोशी द्वारा राम मंदिर निर्माण में 1,11,11,111 राशि देने पर हर्ष जताया और आभार व्यक्त किया, कहा कि युवकसंघ हमेशा से ही किसी भी कार्य मे आगे रहकर योगदान किया है।
संभाग महासचिव आशीष जोशी ने विगतवर्षो में किये युवकसंघ के कार्यो पर मार्गदर्शन किया व आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
बैठक में युवकसंघ से नए जुड़ने वाले युवाओं का स्वागत किया और विभिन्न जिम्मेदारी दी गयी।
बैठक में गौतम शर्मा, मनीष शर्मा, भेरू शर्मा, बद्री लाल शर्मा, सम्पत शर्मा, महेश तिवाड़ी,सुरेश चंद्र शर्मा, हीरालाल जोशी,आशीष लाड़ गोविंद शर्मा,अभिषेक शर्मा,किशन शर्मा,सुरेश शर्मा,धनराज शर्मा,रतन शर्मा,दिनेश शर्मा,सुनील शर्मा थे।
कार्यक्रम का संचालन ओम चाष्टा ने किया।