वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
सतखण्डा़ गाँव में भीम आर्मी भारत एकता मिशन चित्तौड़गढ़ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
सामाजिक कार्यकर्ता इनुश मोहम्मद शेख ने बताया की दो साल पहले कश्मीर पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों के देश के लिए बलिदान होने पर जवानों को दो मिनट का मौन रख कर नम आँखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही देश के लिए जवानों व किसानों के बलिदान पर प्रकाश डाला और जय जवान जय किसान के उदघोष लगाए। प्रकाश मेघवाल व कैलाश बौद्ध ने बताया की देश के लिए शहिद हुए जवानों ने देश के लिए आहुति दी जिससे हर भारतवासी चैन की नींद सो सकें तथा देश में व्याप्त बुराईयां व सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पुरण मेहरा, शम्भू मेघवाल, लोकेश राव, गणपत मेघवाल, रईस मोहम्मद, वरदी चंद, पुनम चंद, चमन रेगर,जीवन, शंकर रेगर,वरदी चंद व राजु आदी उपस्थित थे।