Invalid slider ID or alias.

हिन्दू जागरण मंच आहोर, कार्यालय व अखाड़े का शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।जालोर@ श्री अक्षय लालवानी।

जालोर। हिन्दू जागरण मंच , कार्यालय व अखाड़े के शुभारंभ मंगलवार शाम को श्री 1008 महंत श्री तीर्थगिरी जी मंडवारिया महंत के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। महंत ने भारत माता की तस्वीर के आगे दीपप्रज्वलन किया ,व पुष्प अर्पित किए। हिन्दू जागरण मंच के भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष उत्तम सोनी ने की , जिसमे प्रान्त अध्यक्ष चेता राम व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह जालोर खीमाराम सुथार, हिन्दू जागरण मंच के युवा वाहिनी प्रमुख प्रांत अध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व राज्यमंत्री उपाध्यक्ष पशुपालन प्रकोष्ठ भूपेन्द्र देवासी, प्रान्त कोषाध्यक्ष लाल सिंह राजपुरोहित, पूर्व महामंत्री चम्पालाल बोराणा, केमिस्ट एसोसिएशन आहोर अध्यक्ष हितेश ओझा , आहोर सरपंच सुजाराम प्रजापत मंच पर मौजूद थे।
जिला प्रवक्ता नितेश भटनागर ने बताया कि बैठक की शुरुआत से पूर्व अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलित किया गया जिसमें श्री 1008 महंत श्री तीर्थगिरी महाराज को भगवा दुप्पटा पहना कर रेवत सिंह मांगलिया थानाध्यक्ष इकाई आहोर ने स्वागत किया व महाराज को सोल ओढ़ाकर हितेश ओझा ने महाराज का स्वागत किया । महंत ने अपने उद्धबोधन में हिन्दू जागरण व अखाड़े से होने वाले लाभ व युवाओ को एकजुट रहने सहित , पौराणिक कथाओं से मंत्र मुक्त किया व आने वाली युवा पीढ़ी को अखाड़े से जोड़ने का निवेदन किया। चेताराम ने हिन्दू जागरण मंच संगठन के बारे में विस्तार से वर्णन किया । खीमाराम ने संघ से जुड़े हिन्दू जागरण मंच के कार्य व हिन्दू एकता पर बल दिया तथा राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण हेतु 15 फरवरी तक रफ्तार पकड़ने को कहां ।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा उत्तम सोनी जिलाध्यक्ष ने की इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक गजेन्द्र सिंह मांगलिया , जिला महामंत्री अरुण वैष्णव , जिला सुरक्षा प्रमुख पवन सिंह , जिला अखाड़ा प्रमुख महावीर वैष्णव , आहोर थानाध्यक्ष इकाई रेवत सिंह मांगलिया , नगर अध्यक्ष प्रताप देवासी , जिला मंत्री प्रवीण देवासी , नगर उपाध्यक्ष परबत सिंह राजावत , कोषाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राठौड़ , हरजी नगर अध्यक्ष दीपक सुथार , नेमाराम प्रजापत , छगन माली , नगर अखाड़ा प्रमुख खेताराम , दिलीप दमामी , मनीष छिपा , रमेश हीरागर , रमेश प्रजापत , नारायण सेन ,विक्रम वसेटा , भरत गर्ग , ओर भी सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Don`t copy text!