वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। उपलाखेड़ा ग्राम पंचायत के समीपवर्ती एपीओ ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ताला लगाकर रफू चक्कर हो गया। ऐसे में नव पद स्थापित ग्राम विकास अधिकारी चार्ज लेने से मरहूम रही। सूचना पर जिला परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी ली। जांच रिपोर्ट तैयार की गई। आदिवासी अंचलों में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी की दंबगाई व कार्यशेली शनिवार को जग जाहिर हो गई। सुदूर आदिवासी अंचल की उपलाखेजड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश ओड़ को ग्रामीणों की शिकायत पर जिला परिषद ने जांच में दोषी पाया गया। जिसके चलते मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने उसे एपीओ कर दिया। वहीं ओड़ के स्थान पर पुष्पा मीणा को नियुक्त किया गया, लेकिन शनिवार को एपीओ ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचा। ग्राम पंचायत मुख्यालय के मुख्य द्वार व कार्यालय कक्षों पर ताले लगा दिए। इसके बाद मौके से चंपत हो गया। जिसके चलते नवीन पद स्थापित विकास अधिकारी चार्ज नहीं ले सकी। सूचना मिलने पर मंगलवार को जिला परिषद से उच्चाधिकारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से पूरे मामले की जानकारी ली।आक्रोशित आदिवासियों का कहना था कि नवीन पद ग्राम विकास अधिकारी के चार्ज नहीं लेने से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने एपीओ ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ताला लगाकर जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट तैयार की। फिलहाल, एपीओ किए गए ग्राम विकास अधिकारी द्वारा दबंगाई दिखाते हुए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ताला लगाना लचर होती प्रशासनिक कार्यशाली का परिचायक है।