Invalid slider ID or alias.

डूंगला-एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन यहां कृषि मंडी परिसर में किया गया।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक के सहयोग से आयोजित इस रोजगार मेले में हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने भाग लिया। इसके लिए पूर्व में पंजीकरण किया गया था जो कि लगभग पांच हजार हुआ। इसके बाद भी बड़ी संख्या में ऑफलाइन आवेदन जमा कराने अभ्यर्थी पहुंचे। इस दौरान मंत्री गौतम दक स्वयं पूरा दिन यहां पंडाल में बैठे रहे व लोगों को निर्देशित करते रहे। इस मेले के लिए इस मंडी परिसर में अलग-अलग जगह करीब 45 लिमिटेड कंपनियों के काउंटर लगाए गए जहां कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आवेदकों से रूबरू होकर दस्तावेजों का सत्यापन किया एवं इंटरव्यू लिए। इसमें कई नामी मल्टीनेशनल कंपनियां भी मौजूद थी जो दूर दराज से यहां पहुंची व लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए।
इस दौरान बीटेक, एमटेक, आईटीआई सहित कई अन्य कोर्स करने वालो ने आवेदन कर रोजगार का प्रयास किया। डूंगला कस्बे में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पहली बार हुए इस तरह के आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
इस रोजगार मेले के दौरान उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, नायब तहसीलदार मदनलाल, उपप्रधान रणजीत सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, चंद्र शेखर शर्मा, महामंत्री पुर्ण मल अहीर, पूर्व प्रधान गणपत सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा सहित सरपंच व जन्म प्रतिनिधि मौजूद थे।

Don`t copy text!