Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-डीएसबी तथा बेंगू थाना पुलिस की अवैध डोडा चूरा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही 2 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडगढ। जिला विशेष शाखा टीम व थाना बेंगू पुलिस जाब्ता द्वारा 29 अगस्त को अवैध डोडा परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुवे बेंगू थाना क्षेत्र में 12 प्लास्टिक कट्टों में कुल 202.720 किलोग्राम मय वारदान परिवहन करते हुए जब्त किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उक्त अभियान के तहत जिला विशेष शाखा टीम के प्रभारी जोधाराम पु.नि. मय टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि थाना बेंगू क्षेत्र में अवैध डोडा चुरा का परिवहन किया जा रहा हैं। उक्त मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने पर जिला विशेष शाखा प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर उक्त सूचना थाना बेंगू पर दी गई, जिस पर थानाधिकारी बेंगू मय पुलिस जाब्ता कानि हैडकानि भगवानलाल, कानि. मनोहर, प्रकाश, राधेश्याम, राजेन्द्र, राधेश्याम मय जीप सरकारी मय चालक के बेंगू से रवाना हो गस्त करता हुआ पाछुदा पहुंचा जहां जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रेक्टर के टीलर पर डोडाचूरा के कट्टे रखकर गणेशपुरा से मड़ावदा की तरफ जा रहा हैं। उक्त सूचना विश्वसनीय होने से गणेशपुरा गांव से मडावदा की रोड़ पर पहुंचा जहां एक ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को कच्चे रास्ते में खड़ा करके लाईट बंद कर अंधेरा का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गया। ट्रेक्टर के टीलर पर रखे कट्टो की तलाशी ली तो कट्टों के अन्दर अधकुचला अवैध डोडा चुरा भरा होना पाया गया। ट्रेक्टर के टीलर पर रखे सभी कुल 12 प्लास्टिक क‌ट्टों में अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया, जिनका कुल वजन कुल 202.720 किलोग्राम मय वारदान होना पाया गया। ट्रेक्टर की तलाशी के दौरान उक्त अवैध अधकुचला डोडा चुरा परिवहन हेतु कोई अनुज्ञापत्र या लाईसेंस नहीं होना पाया। ट्रेक्टर के टीलर पर कुल 12 प्लास्टिक क‌ट्टों में कुल 202.720 किलोग्राम अवैध अधकुचला डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

Don`t copy text!