Invalid slider ID or alias.

सावा में खराब रोड से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 4 घण्टे भदेसर शंभूपुरा मुख्य मार्ग जाम कर डटे रहे रोड पर, 8 दिन के लिखित आश्वासन पर खोला जाम।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़।शंभूपुरा से सावा तक का रोड की दयनीय स्थिति को लेकर ग्रामीणों में गुरुवार को आक्रोश फुट पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि कई समय से यहाँ धूल मिट्टी उड़ने से आमजन परेशान है, यहाँ रहना तक मुश्किल हो रहा है और राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नही दे रहा, इसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और सभी गुरुवार सुबह से ही रोड जाम कर रोड पर ही बेठ गए।
ग्रामीणों ने बताया कि रोड ठेकेदार यहाँ रोड खोदकर चला गया और रोज काम के नाम पर बहाने बाजी कर रहा जिससे क्षेत्र में हालात दयनीय हो रहे है, यहाँ रोड पर पड़ी गिट्टी से भी रोज हादसे हो रहे है, उड़ती धूल मिट्टी से फसले खराब हो गई और आगे चलने वाले वाहन तक नजर नही आते है जिससे यह रोड हादसों का कारण बन रहा है।
मौके पर शंभूपुरा पुलिस भी पहुची समझाई की लेकिन ग्रामीण ठेकेदार को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए और कहा कि जब तक ठेकेदार मौके पर आकर काम चालू नही करता जाम नही खोला जाएगा, हालांकि ग्रामीणों ने छोटे और इमरजेंसी वाहनों का आवागमन सुचारू रखा।

वाहनों की लगी कतारे
—————————————–
यह मार्ग भदेसर शंभूपुरा का मुख्य मार्ग होने से कुछ समय मे ही लंबी कतारें लग गई जिसमें बसे भी जाम में फंसी रही, सभी डंपर चालक भी गाड़िया रोड पर खड़ी कर जाम में शामिल हुए।

ग्रामीणों ने आदित्य फेक्ट्री ओर भी निकाला गुस्सा
—————————————–
जाम के दौरान एकत्र ग्रामीणों ने कहा को ठेकेदार की लापरवाही तो इसमे साफ नजर आ रही और विभाग ध्यान नही दे रहा लेकिन आदित्य सीमेंट को क्या नींद आ रही जो हम इतनी धूल मिट्टी खा रहे इसके बावजुद कोई ध्यान नही दे रहा, हमारी सभी की फसलें खराब हो गई, आदित्य ने गांव गोद ले रखा लेकिन पानी का छिड़काव करने तक कि सुध नही ली।

भाजपा कोंग्रेस दोनों के प्रति फूटा गुस्सा।
—————————————–
ग्रामीणों ने कहा यहाँ दोनों पार्टियों के लोग वोट मांगने आ जाते है लेकिन इतनी बड़ी समस्या नजर नही आती, इसे भाजपा कोंग्रेस दोनों मिलकर राजनीतिकरण कर रही है, जिससे हम परेशान है, ग्रामीणों में दोनों पार्टियों से कोई जनप्रतिनि मौके पर नही पहुचने से भी आक्रोश देखने को मिला।
मौके पर रामचन्द्र गाडरी, मोनू न्याति, पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल मेघवाल, वार्डपंच अरुणा खान, सोनु न्याति, कई वार्डपंच सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और वाहनों की कतारे लग गई।
मामले की खबर जब डिप्टी भदेसर अदिति चौधरी को लगी तो पीडब्ल्यूडी से बात कर अधिकारी को मौके पर बुलाया, इस पर पीडब्ल्यूडी एईएन जितेंद्र सिंह टांक मौके पर पहुचे ओर ग्रामीणों से समझाई की, तथा आठ दिन में काम चालु करवाने ओर रोज दिन में दो बार पानी का छिड़काव करवाने के लिखित आश्वासन पर ग्रामीणों ने करीब 4 घण्टे बाद रोड पर रखे पत्थर हटाकर जाम खोला, साथ ही आठ दिन में काम शुरू नही होने पर ग्रामीणों ने पुनः जाम लगा रोड खोदने की चेतावनी दी।
मौके पर सज्जन सिंह थानाधिकारी भदेसर मय जाब्ता ओर शंभूपुरा थाने से कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मण सिह मय जाब्ता तैनात रहे।

Don`t copy text!