Invalid slider ID or alias.

बडीसादडी-गुरु के वचनों को कभी ठुकराना नहीं बल्कि हमेशा अपनाना चाहिए: महासाध्वी धेर्यप्रभा।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

बड़ीसादड़ी। संथारा साधक, स्पष्ट वक्ता परम पूज्य गुरुदेव धर्म मुनि मसा के 78 वें जन्मोत्सव पर जैन दिवाकर प्रवचन हॉल बड़ीसादड़ी में आयोजित गुणानुवाद सभा में महासाध्वी धैर्य प्रभा ने फरमाया कि गुरु की कही हुई बातें पत्थर की लकीर होती है। अर्थात गुरु के वचनों को कभी ठुकराना नहीं चाहिए बल्कि हमेशा अपनाना चाहिए। कर्म में जो लिखा है वह तो होगा लेकिन गुरु उसको आसान बना देता है। इसलिए गुरु पर मन वचन और काया से हमेशा सच्ची श्रद्धा रखो।
अर्थात जो गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा रखता है और उनके उपदेशों को हृदय में उतारता है उनको धर्मसब कुछ देता है। आगे कहा कि गुरु हमेशा सबका कल्याण करने वाले होते हैं। मेरे जितने भी भव बाकी है उन सभी भवो में मुझे धर्म मुनि ही गुरु के रूप में मिले।

गुरुवर के जीवन पर नाटक मंचन हुआ

बहु एवं बालिका मंच द्वारा गुरुदेव के जन्मोत्सव पर जन्म से लेकर दीक्षा तक के जीवन को एक सुंदर नाटिका के रूप में सुंदर चित्रण किया गया।
जिसको देखकर पुरी धर्म सभा गुरुदेव के जयकारों से गूंज उठी।
गुरुदेव के 78 वें जन्मोत्सव पर 351तपस्वियों ने सामूहिक एकासन तप किया।
78 वे जन्मोत्सव पर गौतम प्रसादी, एकासन तप एवं संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था लाभार्थी चंदनमल, विनोद कुमार कंठालिया परिवार की ओर से रही।
गुणानुवाद सभा मे मंदसौर, सवाई माधोपुर , उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगला, फतह नगर, नीमच, निंबाहेड़ा, सांगरिया, बोहेड़ा,बांसी, इंदौर आदि अनेक शहरों से श्री संघ पधारे।
धर्म सभा मे राजस्थान सरकार के मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, नगरपालिका चेयरमेन विनोद कंठालिया, संघ अध्यक्ष दिलीप दक, प्रकाश धाकड़, एव सिद्धराज सिंघवी एवं पवन पटवारी तथा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन एवं पार्षदगणो सहित अनेक पदाधिकारी एवं सेकड़ो श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Don`t copy text!