Invalid slider ID or alias.

एक पेड़ माँ के नाम राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पौधारोपण किया।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। “मानव जीवन में पेड़ों का स्थान कोई नहीं ले सकता” बदलती पर्यावरणीय स्थितियों को देखते हुवे हमें अपनी प्रकृतिक और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की महती आवश्यकता है।
उक्त विचार नवाचार संस्थान के सचिव अरुण कुमावत ने नवाचार जन आवास केन्द्र, रूपाखेड़ी पर “एक पेड़ माँ के नाम” राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान वक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल जाट सरपंच दामाखेड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे सभी का आह्वान करते हुवे बताया कि हमारे जीवन में पेड़ों की भूमिका के बारे में कोरोंना काल मे किस प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से देखा था, इस लिए हमें सभी कार्य करते हुए पेड़ों की संख्या को बढ़ाना ही होगा। कार्यक्रम के दोरान भारत विकास परिषद कपासन के सदस्य राकेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारी प्रकृति के प्रत्येक जीव जन्तु और वनस्पति का संतुलन बिगड़ने की वज़ह से ही आज मानव जाति के सामने विभिन्न प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है अतः हमें इसके संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कपासन सेवा केन्द्र की प्रभारी बीके मधु दीदी ने वृक्षों के राखी बाँध कर प्रकृति के संरक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान अध्यक्ष सुमन दाधीच ने कार्यक्रम के सहभागियों के साथ ही उपस्थित किशोर किशोरियों से आह्वान किया कि हमें अपने जन्मदिन के अवसर पर नये पौधे लगाने के साथ ही जीवित पौधों की रक्षा का जिम्मा लेना होगा, यदि समय रहते हम नहीं संभले तो आने वाला समय मानव जाति के लिए और भयानक होने वाला है।
आज के कार्यक्रम में “मेवाड़ जन अधिकार मंच” के सहयोग से चीकू, आम, कटहल, अंजीर, पिण्ड खजूर और नीम के पौधों का अतिथियौ द्वारा रोपण किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार टेलर, नवाचार जन आवास केन्द्र के प्रभारी किशन सिह पवार, ऊँकार लाल भील मेवाड़ जन अधिकार मंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल कीर, जिया कुमारी, शंकरलाल जाट एवं नवाचार संस्थान के साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Don`t copy text!