भूपालसागर-गिलूण्ड गाँव मूलभुत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने मिलकर रास्ते की बबुल झाड़ियां की सफाई करवाई।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। ग्राम पंचायत ताणा के अंतर्गत आने वाला गिलूण्ड गाँव आज भी मूलभुत सुविधाओं से वंचित है। सम्पर्क सड़क गिलूण्ड के दोनो तरफ़ ऊग आये विलायती बबुलो से परेशान ग्राम वासियो ने ग्राम पंचायत ताणा व प्रशासन से झाड़ियों की साफ़ सफ़ाई के लिये कई बार अनुरोध किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रक्षाबंधन के त्योहार पर गाँव में सभी लोगों ने पहल करते हुए लगभग पच्चास हज़ार रुपये एकत्रित किए ओर तीन जेसीबी मशीन लगाकर पुरे दिन में ही लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी सड़क के दोनो तरफ़ खड़े विलायती बबूल व झाड़ियों को उखाड़ फेंका।
इस सराहनीय कार्य को पूर्ण करने में गिलूण्ड निवासी मोड़ीराम कुमावत, राकेश कुमार, महेन्द्र, पुष्कर, फ़ुलचंद, सुरेश कुमार, भेरू लाल, नानुराम, जगदीश चंद्र, प्रकाश चन्द्र, राजू कुमावत सहित गिलूण्ड गाँव के निवासियों का पूरा योगदान रहा।
ग्राम वासियो ने बताया कि डामरीकृत सड़क बनवाने में कपासन विधायक अर्जुन लाल ज़ीनगर का पूर्ण योगदान रहा इसके लिये विधायक ज़ीनगर का आभार। गाँव में सी सी रोड पट्टी पठार विद्यालय में कमरे पेयजल हेतु हेंडपम्प पनघट आदि कार्य पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट व तत्कालीन सरपंच व पूर्व उप प्रधान भीम सिंह ताणा के कार्यकाल में समपन्न हुए। इनके अलावा किसी भी जनप्रतिनिधि ने गिलूण्ड में कोई विकास नही कराया।