वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड क्षेत्र के भादसोड़ा निवासी सुरेश चंद्र आचार्य पिता नाथूलाल आचार्य को 18 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सामाजिक सेवा, जन समस्याओं को उठाना एवं पॉजिटिव पत्रकारिता का कार्य करने पर जिला प्रशासन के द्वारा 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह मे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक, चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन के द्वारा चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, एसपी सुधीर जोशी, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली की उपस्थिति में जिला स्तर पर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
पत्रकार शैलेंद्र जैन ने बताया कि सुरेश चंद्र आचार्य को जिला स्तर पर सम्मानित होने के संदर्भ में भादसोड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंच पर ग्रामीणों की उपस्थिति में सरपंच शंभू लाल सुथार, नायब तहसीलदार घनश्याम जरवार, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, राजकीय विद्यालय भादसोड़ा के संस्था प्रधान सत्यनारायण गर्ग, रि. तहसीलदार हसन अली बोहरा, सांवलिया जी मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, रमेश चंडालिया, सुरेश चंडालिया, जगदीश तेली, पत्रकार मोईज बोहरा, नरेंद्र सेठिया, श्री कृष्णा आदिनाथ गौशाला भादसोड़ा अध्यक्ष विशाल भदविया, सांवरमल राका, सहकारी समिति अध्यक्ष हीरालाल आचार्य, रूपेश खटीक, लोकेश दर्जी, दुर्गा शंकर आचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा शॉल एवं ऊपरणा ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।