Invalid slider ID or alias.

आकोला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस।

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन


आकोला। आजादी की 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शान से फहराया तिरंगा व शहीदाें काे किया नमन।

नगरपालिका व विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित अन्य जगहाें पर शान से तिरंगा फहराया गया। राजकीय आर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने गीत, नाटक, एकांकी समुह नृत्याें, आदि की प्रस्तुतिया देकर माहौल काे देश प्रेम से लोट पोट कर दिया।

स्वाधीनता दिवस पर मुख्य समाराेह सामूहिक रुप से एक साथ राउमावि परिसर में हुआ। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट आतिथ्य में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर सलामी दी गई। निजी एवं सरकारी विघालय के छात्र छात्राओं ने पीटी, परेड और रंगारंग कार्यक्रमाें की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का आगाज विधालय की छात्राओं के राष्ट्र गान से हुआ।समारोह मे उपस्थित मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रवज्जलित कर विधालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में विधालय के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा एक से बढकर एक देशभक्ती व राजस्थानी से ओतप्रोत शानदार, गीत, संगीत, कविता, सामुहिक व एकल नृत्य की प्रस्तुतियों ने समारोह मे उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। प्रतिभावान छात्र छात्राओं के पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन देश भक्ति से जुड़े छोटे छोटे मुक्तक के साथ व्याख्याता इकबाल हुसैन मंसुरी ने किया।

Don`t copy text!