वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अभियान चला कर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा माह के तहत् जिला कलेक्ट्रेट पर परिवहन एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर आमजन को चाॅकलेट दे कर वाहनधारियों को सीट बेल्ट और हेलमेट से स्वयं और परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस पहल को आमजन ने सराहते हुए सदैव यातायात नियमों को पालन करने, सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने का वादा किया। साथ ही कई चैपहिया वाहनधारियों ने उसी समय सीटबेल्ट लगा कर सुरक्षा जागरूकता के लिए हिन्दुस्तान ज़िंक की पहल की प्रशंसा की।
एक व्यक्ति की सुरक्षा पर पूरा परिवार टिका होता है तथा उसका सुरक्षित रहना पूरे परिवार को सुरक्षित रखता है इसी उद्देश्य के साथ चंदेरिया लेड ज़िंक स्मेल्टर के एसबीयू डायरेक्टर पंकज कुमार शर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रट चौराहे के चारो आवागमन स्थल पर वाहनधारियों को रोक कर उन्हें गांधीगिरी से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। जिसमें बालरूप में बने गांधी जी आकर्षण का केन्द्र रहे।
इस अवसर जिला परिवहन अधिकारी जगदीश बैरवा ने हिन्दुस्तान ज़िंक की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वयं की सुरक्षा के लिए सभी दुपहिया वाहन चालकों व सवारों ने क्रेश हेलमेट एवं चैपहिया वाहन चालको व सवारों ने सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक मनीष शर्मा भी उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन लोकेशन सेफ्टी हेड आदित्य सिंह ने किया।