राजस्थान पटवार संघ चित्तौड़गढ़ शाखा ने उदयपुर में रैली निकाल प्रदर्शन किया, संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री आरके जायसवाल।
राजस्थान पटवार संघ प्रांतीय महासमिति के निर्देशानुसार संभाग मुख्यालय उदयपुर पर एक रैली का आयोजन टाउन हॉल उदयपुर से संभागीय आयुक्त कार्यालय उदयपुर तक किया गया, जिसमें उदयपुर संभाग के जिले उदयपुर चित्तौड़गढ़ के साथ ही बांसवाड़ा राजसमंद डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिले के पटवारीयों ने रैली में भाग लिया रैली में पटवार संघ की मांगों के समर्थन में तक्तिया लेकर जिस पर नारे लिखे हुए थे, उपशाखाओ के फ्लेक्स हाथों में लेकर पटवारी पुरुष एवं महिलाएं चल रही थी। रैली में कोविड-19 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदत गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया सभी पटवारियों द्वारा मुंह पर मास्क लगाए हुए थे रैली उदयपुर संभागीय आयुक्त के कार्यालय के बाहर रुकी जहां जिला अध्यक्षों द्वारा ज्ञापन का प्रारूप सभी पटवारियों को पढ़कर सुनाया गया तथा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दक के नेतृत्व में दिया गया जिला चित्तौड़गढ़ की ओर से जिला अध्यक्ष सुभाष लीलू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल सिंह चुंडावत, उपाध्यक्ष संदीप सिंह राव, जिला मीडिया प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सोनी, मंत्री राजू सिंह चौधरी, जिला संगठन मंत्री मनीष कुमार पुरोहित, जिला संयुक्त मंत्री गिरधर सिंह चुंडावत चित्तौड़गढ़ उपशाखा अध्यक्ष दिलीप थंदार उपशाखा अध्यक्ष रामलाल अहीर कपासन उपशाखा अध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा भोपाल सागर उपशाखा अध्यक्ष धर्म सिंह बेगू कमलेश धाकड़ भदेसर विनोद वर्मा निंबाहेड़ा उपशाखा अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ राशमी अजय जोशी ओम प्रकाश मौजूद थे।