भगवती शिक्षण संस्थान बस्सी में महिला पतंजलि योग समिति ने योग के बारे में बता महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
महिला पतंजलि योग समिति ने बस्सी क्षेत्र मे स्थित भगवती कन्या महाविद्यालय ईकाई भगवती शिक्षण संस्थान मे जाकर वहां की संचालिका भगवती देवी एवं पूरे विद्यालय स्टाफ एवं सभी शिक्षार्थीयो से मिलने के बाद सभी को समिति योग विषय एवं स्वास्थ्य को कैसे हम अच्छा रख सकते है कैसे महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान की जा सकती है, ओर खान पान एवं पानी पीने के तरीके के अलावा बहुत ही सारगर्भित जानकारी महिला प्रभारी सरस्वती शर्मा द्वारा सभी को दी गई।
विद्यालय की प्रबंधन समिति के द्वारा सभी बहनो का स्वागत कर बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संचालिका द्वारा विशेष तौर पर आग्रह किया गया कि महिला समिति समय समय पर आकर यहां शिक्षार्थीयो को लाभान्वित करे, उन्होंने कहा कि हमे अच्छा लगा कि इस प्रकार पहली बार किसी ने स्वयं अपना कर्तव्य समझकर आकर विद्यालय परिवार को जानकारी दी है।
जिला प्रभारी के साथ जिला महामंत्री अंशुकंवर, जिला संगठन मंत्री, उमा शर्मा, जिला प्रचार प्रसार मंत्री शीला मिश्रा, कर्मठ कार्यकर्ता प्रेमलता कुमावत एवं सक्रिय बहन मंजु बैरागी सहित कार्यकारिणी सदस्याओ ने समय देकर अपनी बात समझाने के लिए संचालिका एवं पूरे विद्यालय स्टाफ का आभार जताया ओर आगे भी निरंतर आने की बात कही।
इस कार्यक्रम मे करीब पचास से साठ शिक्षार्थीयो ने भाग लिया।