वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दिनांक 17 जनवरी को विजयपुर थाने पर प्रार्थी ने थाने पर उपस्थित होकर अपनी नाबालिग बच्ची के गुम होने के संबंध में रिपोर्ट पेश की ,जिस पर थाने पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बच्ची की तलाश शुरू की जाकर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा नाबालिग बच्चो के अपहरण और उनकी त्वरित दस्तयाबी के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाये गए विशेष आपरेशन ‘मिलाप 01’ के अंतर्गत बालिका को शीघ्र रेस्क्यू कर उसके परिजनों से मिलने के निर्देश दिए गए, जिसपर जिलास्तरीय विशेष किशोर पुलिस इकाई की नोडल अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम ओर पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगरार कमल कुमार के सुपर विज़न में विजयपुर थाने के थानाधिकारी दीपक कुमार द्वारा टीम गठित कर बालिका की तलाश हेतु मुखबिरों से संपर्क कर कॉल डिटेल के आधार पर विभिन्न स्थानों पर तलाश कर बालिका को दस्तयाब कर आपरेशन मिलाप के तहत अपहरण हुई बालिका को उसके परिजनों से मिलाया जाकर बालकल्याण समिति चित्तौड़गढ़ के समक्ष पेश किया गया जहाँ पर बालिका को बाल कल्याण समिति के द्वारा उसके माता-पिता को सीपूद किया गया।