फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करने के मामले में पूर्व विधायक ओस्तवाल के नेतृत्व मे एसपी को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ इलाके में पेंशन के नाम पर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करने के मामले में रजिस्ट्री निरस्त करने और कानूनी कार्यवाही करने की मांग का ज्ञापन पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा।
जानकारी के अनुसार मंगलवाड़ इलाके के रहने वाले रतनलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बड़ी मां उसके पास रहती है, जिसका गोदनामा भी उसके पास है, लेकिन इसके बावजूद रमेश पुत्र देवा अहीर ने पेंशन दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर मंगनी बाई की जमीन की रजिस्ट्री करवा दी है। इस मामले में ग्रामीणों के स्तर पर कई बार समझाइश भी कि गईं, लेकिन आरोपी रमेश पुनः रजिस्ट्री करवाने से आनाकानी कर रहा है। वहीं मंगनी बाई की स्थिति गंभीर है जिसका उदयपुर चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्यवाही करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा है। इस दौरान पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।