वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। राजकीय महाविद्यालय गंगरार में जिला निर्वाचन अधिकारी चित्तौड़गढ़ के आदेशानुसार एवं नोडल प्राचार्य डॉ. हेमेंद्र नाथ व्यास के निर्देशानुसार, ईएलसी प्रभारी डॉ. सोहन लाल मेघवाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए कलस्टर कैंप का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के ईएलसी प्रभारी डॉ. सोहनलाल मेघवाल ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा नवीन मतदाता पंजीयन के संबंध में वर्ष में अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अर्हता दिनांक तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले आवेदक अपना आवेदन ऑफ़लाइन या ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं, साथ ही आयोग द्वारा 17 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के लिए अग्रिम आवेदन की व्यवस्था भी की गई है जो की इन अर्हता दिनांक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर स्वतः ही पंजीकृत हो जाएगा।
ईएलसी प्रभारी डॉ. सोहनलाल मेघवाल द्वारा महाविद्यालय में अध्यनरत 17 प्लस एवं 18 प्लस आयु वर्ग विद्यार्थियों को नव मतदाता पंजीयन हेतु प्रेरित किया गया।