शंभूपुरा में रेलवे के आरओएच डिप्पो को तीन वर्ष पूर्ण हुए, स्थापना से रेलवे ओर क्षेत्र को हुआ काफी फायदा।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा में स्थित रेलवे के वैगन रिपेयर डिपो शंभूपुरा के आरओएच डिप्पो के 3 वर्ष पूर्ण होने पर तीसरी वर्षगांठ मनाते हुए शरद राजपूत व अन्य द्वारा आरओएच डिप्पो परिसर का मॉडल बनाया गया एवं पूरे परिसर की सजावट की।
इंचार्ज केआर भाटी ने बताया कि रेलवे वैगन रिपेयरिंग का जो कार्य पहले रतलाम होता था वहाँ पुराना डिपो था और संसाधनों की भी कमी थी साथ ही समय भी ज्यादा लगता था इसके बाद आज ही के दिन 3 वर्ष पूर्व 7 फरवरी 2018 में जीएम डब्ल्यू आर द्वारा उद्घाटन किया गया था जिसके बाद से यहाँ सुचारू रूप से कार्य जारी है आरओएच डिप्पो में 110 का स्टाफ ओर पूरे डिपो में करीब 250 से भी अधिक का स्टाफ कार्यरत है जिनकी मदद से जो टारगेट हमे दिया जाता है उसके अनुरूप कार्य भी हो रहा है, ओर यहा इस डिपो की स्थापना से रेलवे का समय और पैसा दोनों की बचत हुई है साथ ही अधिकांश वैगन यही से रवाना होते है तो उसमे भी सुगमता आई है।
बता दे कि रतलाम से अजमेर के बीच शंभूपुरा का यह एक मात्र वैगन डिप्पो है जहा वैगन रिपेयर का पूर्ण कार्य होता है।
इस दौरान मुख्य गाड़ी बाबु राजीव जोशी सहित रेलवे स्टाफ मोजुद रहा।