Invalid slider ID or alias.

14 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलेभर के सरपंचो ने जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन। अब भी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन कि राह पकड़ेंगे सरपंच।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़। राजस्थान सरपंच संघ के आव्हान पर जिलेभर के सरपंचो ने अपनी विभिन्न 14 सूत्रीय मांगो को लेकर 12 जुलाई शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के निर्देशन पर 8 जुलाई को जिले कि सभी पंचायतो पर सांकेतिक तालाबंदी कि गईं वही दूसरी ओर बुधवार को जिले भर के सभी सरपंचो ने पिछले 2 साल कि बकाया राशि को जल्द जारी करने सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर उपखण्ड अधिकारियो व विधायकों को मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद शुक्रवार को सभी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप समस्याओ से अवगत करवाया।
इस दौरान धनेत कला सरपंच रणजीत सिंह भाटी, भैंसरोडगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भाग चंद धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष भदेसर कालू राम गाडरी, कपासन ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश जाट, भूपालसागर ब्लॉक अध्यक्ष अम्बालाल गुर्जर, बेंगु ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश, निम्बाहेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश धाकड़, बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अम्बालाल गुर्जर, डूंगला मनोहर जाट, कुंदनमल खेरोड़िया, पारस जैन निम्बाहेड़ा, चित्तौरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह, चिकसी सरपंच किशोरी बाई साहू, सेमलिया सरपंच किशन शर्मा, केलझर सरपंच कैलाश कुंवर, रोलाहेड़ा सरपंच गोवर्धन सालवी, नगरी सरपंच देवकरण रेगर, मानपुरा सरपंच कंकु बाई, देवरी सरपंच चांदी बाई मंगनीराम, नाहरगढ़ सरपंच चोसर बाई, बानसेन सरपंच कन्हैया लाल, बस्सी सरपंच जनक सिंह, गोपाल गाडरी सुवानिया, श्यामलाल शर्मा बिजयपुर, जगदीश जाट आजोलिया का खेड़ा, ओंकारलाल धाकड़ उंखलिया, भंवरलाल जाट कुंवालिया, रतन धाकड़ तुम्बड़िया,भेरूलाल पुरोहित, बहादुर सिंह चोगावड़ी, प्रभुलाल मेघवाल गोपालपुरा, रामदयाल देवपुरा, सोवपाल गुर्जर बलकुण्डी, राधेश्याम धाकड़ धाकड़मऊ, नर्बदाशंकर मीणा एकलिंगपुरा, मुकेश गुर्जर ओछडी, कन्हैया लाल सावा, भेरूलाल सुथार सहनवा, सहित अन्य पंचायतो से सरपंच उपस्थित रहे।

अब करेंगे विधानसभा का घेराव

जिलाध्यक्ष साहू ने बताया कि सरपंचो कि मांगे अगर सरकार अब भी नहीं मानेगी तो 18 जुलाई को विधानसभा के लिए कुच करेंगे ओर विधानसभा का घेराव कर आंदोलन तेज किया जायेगा।

Don`t copy text!