चित्तौडग़ढ़ के कुणाल जीनगर, ऋषभ खटीक ओर शशांक शर्मा राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगे।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ ने जयपुर रीजनल अंडर-17 की खेलकूद प्रतियोगिता के वॉलीबॉल टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है। जिसमें अब कुणाल जीनगर, ऋषभ खटीक ओर शशांक शर्मा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगे।
चित्तौड़गढ़ के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले और गांधीनगर निवासी कुणाल जीनगर पुत्र नवरतन जीनगर का पिछले वर्ष भी नेशनल के लिए चयन हुआ जहा उन्होंने दिल्ली में खेलते हुए राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। बचपन से ही खेल में रुचि रखने वाले कुणाल जीनगर 10 वी कक्षा के स्टूडेंट है एवं पढ़ाई में भी मेधावी छात्र है। चितौड़गढ़ केंद्रीय विद्यालय की टीम ने झुंझनू के इंद्रपुरा में जयपुर रीजनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में लीग मैच में भीलवाड़ा एवं बारा को हराया। सीकर की टीम द्वारा लीग मैच में भाग नही लेने पर अंक चित्तौड़गढ़ को प्राप्त हुआ जहा उन्होंने सेमीफाइनल में उदयपुर एंकलिंगगढ़ को हराकर फाइनल में पहुंच गई। फाइनल में मेजबान इंद्रपुरा से कड़े मुकाबले में टीम हार गई जहा उन्होनें रजत पदक जीता। प्रतियोगिता में कुणाल जीनगर, ऋषभ खटीक ओर शशांक शर्मा के उत्कर्ष प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं ने नेशनल के लिए राज्य की टीम के लिए चयन किया, जो आगामी दिनों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व करेगे।