Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर का समापन।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

निम्बाहेड़ा। यहाँ रविवार को दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान मे आयोजित आठ दिवसीय सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर समापन पर प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।
समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी के अनुसार श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के विद्वत पं. रविंद्र जैन शास्त्री एवं विद्वत पं. सौरभ जैन शास्त्री की उपस्थिति मे विगत 26 से से 2 जून तक आठ दिवसीय सम्यक ज्ञान शिविर का आयोजन आदर्श कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय मे किया गया जिसमे प्रतिदिन अभिषेक शांतिधारा पूजन आदि धार्मिक क्रियाए संपन्न कराई गई। शिविर मे प्रातः 9 से 10 बजे तक छोटे बच्चे एवं बड़े लोगों की धर्म की कक्षाओ का आयोजन कर छह ढाला के साथ विविध विषयो को समझा कर पढ़ाया गया। इसी तरह शाम 7:45 से 9 बजे तक छोटे बच्चे एवं बड़े लोगों की धर्म की कक्षा एवं प्रश्न मंच का आयोजन कर धर्म संबंधित विवेचना के साथ शंकाओ का समाधान किया गया। आठ दिवसीय शिक्षण शिविर मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने उपस्थित होकर ज्ञान अर्जित किया। शनिवार रात्रि को सभी शिविरर्थियों की परीक्षा ली गई। रविवार को समाज अध्यक्ष सुशील काला की अध्यक्षता मे शिविर का समापन हुआ जिसमे शिविर मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों का सम्मान कर उन्हे पुरस्कृत किया गया।
शिविर मे समाज के इंदू बाला सोनी, प्रवीणा अग्रवाल, शशि जैन, सुमति लाल पटवारी, रत्नप्रभा जैन, कमलेश कोठारी आदि का सक्रिय सहयोग रहा। समापन पर विद्वत पंडितो का समाज की ओर से सम्मान किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे समाज जनो की उपस्थिति रही।

Don`t copy text!