वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के कलेक्टर सभागार में गुरुवार को जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने जिला एवं उपखंड अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों को 12 बिंदुओं पर विशेष ध्यान देकर कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि जिले के प्रत्येक नागरिक एवं पशु पक्षियों के लिए गर्मी में शुद्ध पेयजल बिजली की सुचारू आपूर्ति एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आवश्यक समय पर प्रदान करना है। सचिव संदीप वर्मा ने कहा कि आमजनो द्वारा पानी बिजली व चिकित्सा व्यवस्था के बारे में कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर प्राप्त होती है तो उसका तत्काल समाधान करें एवं भीषण गर्मी में होने वाले विवाह व अन्य समारोह में खाद्य सामग्री की गुणवता सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य निरीक्षकों को दिए। प्रभारी सचिव ने अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शीघ्र करने वह वर्षा के दौरान चरागाह, शिवायचक राजकीय व अन्य स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण को जन-जन का अभियान बनकर पूरा करने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक ममता सहित जिले एवं उपखंड के सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे।