Invalid slider ID or alias.

कूड़ो नेशनल चैम्पियनशिप में मेवाड़ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, 2 स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से मान्यता प्राप्त कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया (किफी) असोसिएशन द्वारा हिमाचल प्रदेश के ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरी कूड़ो नेशनल चैम्पियनशिप कप 2024-25 आयोजित की जा रही है। यह चैम्पियनशिप 25 से 31 मई तक चलेगी। इस चैम्पियनशिप में मेवाड़ विश्वविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते है।


मानिविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन डॉ. सोनिया सिंगला ने बताया कि दूसरी कूड़ो नेशनल चैम्पियनशिप कप  2024-25 में सीनियर पुरूष और महिला वर्ग में समीर और प्रीति ने स्वर्ण पदक और नेहा प्रसाद ने कांस्य पदक जीता है। यह पदक जीतकर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित है। मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया और कुलपति प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने चैम्पियनशिप के सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

इस संबंध में कुलपति प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा का कहना है कि मेवाड़ विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई के साथ-साथ को-करिकुलर गतिविधियों को भी प्रमुख रूप से स्थान दिया जाता है। यही वजह है कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में मेवाड़ विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर यूनिवर्सिटी और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे है।

Don`t copy text!