Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-12 क्विंटल करीब खेर की अवैध गीली लकड़ी सहित पिकअप जब्त दो गिरफतार।

 

वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेंद्र धाकड़।

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व पारसोली थाना पुलिस ने पारसोली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खेर की गीली लकड़ी के परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करीब 1200 किलोग्राम गीली खेर की लकड़ी सहित पिकअप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में जंगलों से अवैध रूप से पेड़ों की गीली लकड़ी को काटकर व्यापार करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि पारसोली थाना क्षेत्र में पारसोली से काटूंदा की तरफ आने वाली एक पिकअप में खेर की अवैध गीली लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से पारसोली थाना पुलिस को अवगत कराया। जिस पर थाने से भवानी सिंह सहायक उपनिरीक्षक ने जाप्ते सहित चित्तौड़गढ़ -कोटा नेशनल हाईवे पर तेजपुर चौराहे पर पहुंच नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक पारसोली की तरफ से आती हुई पिकअप दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर पिकअप चालक गाड़ी को नाकाबंदी स्थल से पहले ही रोककर अपने साथी सहित मौके से भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने नियमानुसार पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में खेर की गीली लकड़ी भरी हुई मिली तथा दोनों व्यक्तियों के पास लकड़ी को परिवहन करने का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला। पुलिस ने नियमानुसार खेर की अवैध लकड़ी का वजन किया तो वजन करीब 1200 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने लकड़ी व पिकअप को जब्त कर आरोपी चालक बेंगू थाना क्षेत्र के भालका निवासी जगदीश नाथ पुत्र भंवर नाथ कालबेलिया व उसके साथी पारसोली थाना क्षेत्र के खैरपुरा कालबेलिया बस्ती निवासी कालू लाल पुत्र पप्पू नाथ कालबेलिया को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना पारसोली पर आरोपियों के खिलाफ फोरेस्ट एक्ट व चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!