Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-पीकअप से करीब दो करोड की किमत का 13 क्विंटल 7 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व पुलिस थाना कोतवाली चित्तौडगढ ने विगत रात्रि में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली चित्तौडगढ क्षेत्र में सेमलपुरा मोड पर नाकाबन्दी के दौरान एक बोलेरो पिकअप में कुल 13 क्विटल 7 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में जिला विशेष टीम प्रभारी लोकपाल सिंह पुलिस उपनिरीक्षक मय टीम को सुचना मिली कि अभयपुरा घाटाक्षेत्र की तरफ से एक बोलेरो पिकअप में भारी मात्रा में अवैध डोडाचुरा का परिहवन किया जा रहा है। जिला विशेष टीम प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारीयों को सुचना से अवगत कराते हुवे आवश्यक निर्देश प्राप्त कर एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में निर्देशानुसार थानाधिकारी कोतवाली चित्तौडगढ संजीव स्वामी मय जाप्ता व जिला विशेष टीम प्रभारी लोकपाल सिंह मय टीम हैड कानि. मुश्ताक खान, कानि. रोशन जाट, डुंगर सिंह व रमेश के साथ चित्तौडगढ-कोटा फोरलाईन रोड पर सेमलपुरा मोड के नजदीक नाकाबन्दी शुरु की। नाकाबन्दी के दौरान एक महाराष्ट्र पासिंग पिकअप बोलेरो हाईवे की तरफ से आती हुई नजर आई जो नाकाबन्दी को देखकर चालक द्वारा पिकअप वाहन को तेजगति से भगाते हुए नाकाबन्दी तोडकर पिकअप भगा कर ले गया, जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा पिकअप वाहन का पीछा किया गया तो पिकअप वाहन असंतुलित होने से रोड किनारे नीचे उतरकर पेड से टकरा गई, जिससे पिकअप चालक व खलासी साथी पिकअप को चालु हालत में छोडकर जंगल की तरफ भाग गये, जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल हो गये। पुलिस द्वारा पिकअप को चेक किया गया तो पिकअप में 65 कट्टो में कुल 13 क्विटल 07 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा होना पाया गया। पुलिस ने नियमानुसार पिकअप वाहन व अवैध डोडाचुरा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जाच की जा रही है। मौके से फरार आरोपी व अवैध डोडाचूरा परिवहन के खरीद-फरोख्त में सम्मिलित तस्करो की तलाश जारी है।

Don`t copy text!