Invalid slider ID or alias.

जिले में 2430 लीटर अवैध वाश सहित 17भट्टियां नष्ट, अवैध देशी हथकड़ शराब जप्त कर 3 आरोपी गिरफ्तार किए। 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव  ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 1 फरवरी को जिले के कई थानाधिकारियों द्वारा अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो पर दबिश देकर भारी मात्रा में वहाँ पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम मे आने वाले  2430 लीटर महुए के वाश को तथा शराब निर्माण की 17भट्टियों को नष्ट किया गया तथा 114 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त कर कुल 3आरोपी गिरफ्तार  उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किये गए है।

चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्त्व में पवन कुमार हैड कानि मय टीम ने थाना गंगरार पुलिस को साथ ले सयुक्त रूप से गंगरार थाना अन्तर्गत गांव चोगावड़ी में देवीसिंह राजपूत के बाड़े पर दबिश दी गयी जहा पर टीम को एक व्यक्ति बाड़े में भट्टी लगा देशी हथकड़ शराब निकलता मिला जिसको टीम ने पकड़ कर उसके कब्जे से अवैध देशी हथकड़ शराब निकली हुई जरिकेनो में भरी हुई थी जिसका नाप किया तो कुल 105 लीटर हुआ जिसको जप्त कर देवीसिंह पिता तेजसिंह राजपूत निवासी चोगावड़ी थाना  गंगरार को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया और उसके बाड़े से 1भट्टी चालू हालत में और 1 भट्टी बंद को और  300लीटर वाश नष्ट किया, थाना सदर निम्बाहेड़ा पुलिस ने कारवाही करते हुए 1भट्टी और 110लीटर  वाश नस्ट किया, थाना अकोला पुलिस  द्वारा 2भट्टी और 150लीटर वाश नस्ट, थाना मडफिया पुलिस द्वारा तरजेला गांव में नदी किनारे दबिश देकर 7भट्टी और 1620लीटर वाश नस्ट किया, थाना बस्सी पुलिस द्वारा 2भट्टी और  400 लीटर वाश नस्ट किया, थाना जावदा पुलिस द्वारा 3 भट्टी नस्ट की, थाना शम्भूपुरा पुलिस द्वारा 4 लीटर अवैध हथकड़ षराब के साथ मुकेश पिता देवीलाल भोई निवासी गिलूण्ड के  ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया, बेगू पुलिस द्वारा कारवाही करते हुए 5लीटर अवैध हथकड़ शराब के साथ तारा चंद पिता चन्द्रिया कंजर निवासी चेची थाना बेगू  को गिरफ्तार किया, चित्तोड़ कोतवाली पुलिस द्वारा 50लीटर  वाश नस्ट किया,सभी जगह शराब निकालने के उपकरण  मिले जिनको मौके पर नष्ट किया गया।

Don`t copy text!