Invalid slider ID or alias.

जिला कलेक्टर ने नन्हें नन्हें बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत।

वीरधरा न्यूज़।दौसा@ श्री राहुल भारद्वाज।

दोसा । जिला कलेक्टर दौसा पीयुष समारिया ने रविवार को श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में नन्हे नन्हे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारा जिले मे 2,75,000 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य है व जो बच्चे पोलियो की खुराक के सेवन से रह जाएंगे उनके लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा । कलेक्टर पीयूष ने सभी से देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की है । इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा, डॉक्टर बी एल मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!