Invalid slider ID or alias.

बेगूं-पेयजल, बिजली एवं सड़क सहित महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों को लेकर बैठक संपन्न, विद्यार्थियों को किया सम्मान।

 

वीरधरा न्यूज। बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।

बेगूं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी हुए बारहवीं कला, विज्ञान और वाणिज्य में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चितौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने बेगूँ पंचायत समिति सभागार मे सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को 12वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के अगले दिन बेगूँ पहुचकर जिला कलेक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र मे अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए। जिला कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि हमारे बेगूँ क्षेत्र मे 12 वीं बोर्ड में परिणाम श्रेष्ठ रहे है। यह न केवल आप व आपके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि व अत्यंत हर्ष का क्षण है। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन व सही मार्गदर्शन से व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने इसके लिए प्राचार्य व शिक्षकों को भी बधाई दी। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने बेगूँ नगर मे पहुंचकर पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके बाद बाजार में आमजन से रूबरू हो कर पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेकर विभाग के पेयजल स्त्रोतों का निरिक्षण किया। इस दौरान बेगूं पुलिस थाने पहुंच कर निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। इसके पश्चात जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने वाटर सप्लाई पैकेज वन के अंतर्गत निर्माणाधीन कंवरपुरा-आंवलहेड़ा 1500 एमएम एमएस पाइपलाइन कार्य का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने उप जिला चिकित्सालय बेंगू का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Don`t copy text!